जीवनशैलीस्वास्थ्य

बालों के लिए आंवला किसी औषधि से कम नहीं

नई दिल्ली : आंवला में मिनरल्स, फाइटोन्यूट्रीएंट्स और विटामिन जैसे कई प्रकार के खनिज होते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन सी होता है जो कि कोलेजन बूस्ट करता है और बालों की सेहत को सही करता है। इसके अलावा ये स्कैल्प को हेल्दी रखता है और डैंड्रफ और इंफेक्शन जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करता है। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और इसका टैक्सचर बेहतर होता है। यही वो तमाम कारण हैं जिनकी वजह से लोग आंवला से बने हेयर प्रोडक्ट्स इतने महंगे होते हैं। लेकिन, ये मौसम आंवले का है और आप इससे कई सारी ऐसी चीजें बनाकर रख सकते हैं जो कि सालभर आपके काम आएंगी और बालों की तमाम दिक्कतों से बचाएंगी।

आप आंवले का मुरब्बा बनाकर रख लें और सालभर इसे खाएं तो ये बालों को काला करने में मददगार है। आंवले का मुरब्बा विटामिन सी से भरपूर है जो कि कोलेजन बूस्ट करता है और बालों की रंगत सुधारने में मददगार है। ये बालों को काला करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। आंवले का पानी बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम हो सकती है। ये विटामिन सी से भरपूर है जो एक क्लीनजिंग एजेंट की तरह काम करता है। साथ ही ये स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और बालों को काला करने में मदद करता है।

आंवले का पाउडर आप खा भी सकते हैं और बालों में लगा भी सकते हैं। तो, आपको करना ये है कि आंवले को सूखाकर और इसे पीसकर एक डस्ट तैयार कर लें। फिर इसे गर्म पानी के साथ लें। इसके अलावा आप आंवले के पाउडर से हेयर पैक बनाकर भी लगा सकते हैं जो कि बालों की रंगत सुधारने में मददगार है। तो, सर्दियां जाने से पहले आंवला खरीद कर इन तीन चीजों को बनाकर रख लें और फिर बालों के लिए इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button