लखनऊस्पोर्ट्स

आमोल करांडे व मधु यादव बने गांधी जयंती पैदल चाल विजेता

लखनऊ। आमोल करांडे व मधु यादव ने खेल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर  आयोजित 5 किमी पुरूष वर्ग एवं 3 किमी महिला पैदल चाल (वाक प्रतियोगिता) में पहला स्थान हासिल किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह हुई पैदल चाल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव ने किया। इस प्रतियोगिता़ में 69 बालक एवं 42 बालिकाओं ने भाग लिया।
दो किमी फिट इण्डिया प्लोगिंग रन में 106 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा हिस्सा
वहीं वाकरेस के बाद केंद्र एवं यूपी सरकार की गाइडलाईन के अनुसार हुई 2 किमी फिट इण्डिया प्लोगिंग रन में 106 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण से पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने गांधी जी के चित्र पर माल्र्यापण एवं पुष्प अर्पित करते हुए उनके पद्चिन्ह्ो पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बीकेबाजपेई, पूनमलता राज, साधना सिंह, बृजेश कुमार सोनी, मनीष गुप्ता, अरविन्द सिंह कुशवाहा, संदीप सिंह, लता चैधरी एवं अन्य मौजूद रहे।
विजेताओं के नाम इस प्रकार हैः
बालक वर्गः-प्रथमः आमोल करांडे, द्वितीयः ओमकार पटेल, तृतीयः विनय मिश्रा।
बालिका वर्गः-प्रथम: मधु यादव, द्वितीय कोमल गोस्वामी, तृतीयः काजल निषाद।

Related Articles

Back to top button