टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
लखनऊ की अमोलिका सिंह भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में


इस चैंपियनशिप में चयनित यूपी की इकलौती खिलाड़ी बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग ले रही लखनवी गर्ल्स अमोलिका इस टूर्नामेंट में बालिका सिंगल्स में तेलंगाना की सामिया इमाद फार्रूरकी, गायत्री गोपीचंद और महाराष्ट्र की स्मित तोशनीवाल के साथ चुनौती पेश करेंगी। अमोलिका सिंह पिछले साल हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल से हार कर बाहर हो गई थी। हालांकि उस दौरान साइना को कड़ी टक्कर देने के चलते अमोलिका ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अमोलिका पिछले साल पुणे में हुई सीनियर आल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में सेमीफाइनलिस्ट रही थी। वह जोधपुर में हुई अंडर-19 नेशनल जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता भी रही है। अमोलिका पिछले साल हुए डच और जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का हिस्सा रही थी।