राजनीतिराज्य

‘अमृत कलश यात्रा’ हर परिवार में देशभक्ति की भावना जागृत करेगी : CM शिंदे

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘माझी माटी, माझा देश’ (मेरी मिट्टी, मेरा देश) अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है और कहा है कि यात्रा की योजना बनाई जानी चाहिए, ताकि राज्य के हर घर में देशभक्ति की भावना जागृत हो।

अमृत कलश यात्रा की योजना बनाने के लिए आयोजित एक बैठक में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र से कुल 387 कलश नई दिल्ली भेजे जाएंगे, जिनमें से 351 ग्रामीण क्षेत्रों से होंगे,जबकि शेष 36 प्रत्येक जिले के शहरी क्षेत्र से होंगे।

उन्होंने कहा कि इन कलशों को भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव मनोज सौनिक समेत विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button