वाराणसी

धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

वाराणसी : जिले के सिंधोरा क्षेत्र स्थित आदर्श शंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, मरुई में प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य, व नाटक का अच्छा प्रदर्शन किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा शासन-प्रशासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यापक गण साधव यादव, प्रहलाद पांडेय, सुरेंद्र वर्मा, गौरव मिश्र, अशोक यादव, शशिकान्त मिश्र, आनंद मिश्र, अमित मिश्र, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, रामप्रवेश पांडेय, लालचंद मौर्य, ग्राम प्रधान जगदीश राजभर व अभिभावक तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button