
अंबाला: बम की धमकी के कारण शुक्रवार को अमृतसर-नयी दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को यहां अंबाला कैंट स्टेशन पर रोककर तलाशी ली गयी लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर उसे रवाना कर दिया गया।
यह धमकी प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नू के हालिया चेतावनी वीडियो के बाद मिली, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया था। यह ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर से रवाना हुई थी और सुबह 8:31 बजे अंबाला पहुंची थी। इसके बाद अंबाला पुलिस, बम निरोधक दस्ते, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की टीमों ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक ट्रेन की गहन तलाशी ली।
इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित रूप से ट्रेन से बाहर निकाला गया। सभी कोचों की विस्तृत जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। अधिकारियों ने अंबाला स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह तलाशी नियमित जांच का हिस्सा थी।
यह धमकी पन्नू के उस वीडियो संदेश के बाद आई, जिसमें उन्होंने अपने सहयोगी जश्नप्रीत सिंह के साथ कथित मुठभेड़ पर गुस्सा जाहिर किया था। वीडियो में पन्नू ने 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रा न करने की चेतावनी दी थी, दावा करते हुए कि इन ट्रेनों को निशाना बनाया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी के जवाब में पूरी तरह सतर्क हैं।