दिल्लीराज्य

गोविंदपुरी में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने किया सुसाइड, बीमारी से थे परेशान

देश की राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. मृतक बुजुर्ग दंपत्ति दिल्ली विश्वविद्यालय से रिटायर प्रोफेसर थे. पुलिस को मौके से दो अलग-अलग सुसाइड नोट भी मिले हैं. इसमें बुजुर्ग दंपत्ति ने लिखा है कि वे अपनी बीमारी से बेहद परेशान थे.

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपति का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में दोनों के शरीर में कई चोटें लग गई थीं, जिस कारण दोनों ही बेड रेस्ट पर थे. लगातार बेड रेस्ट और चोटों के कारण होने वाले दर्द से दोनों ही इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने सुसाइड कर लिया. बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी ने मंगलवार को पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेटी ने बताया कि वह ग्रेटर कैलाश इलाके में रहती है और उनके माता-पिता 74 वर्षीय राकेश कुमार जैन और 69 वर्षीय उषा राकेश जैन पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन में अकेले रहते थे. हर रोज की तरह जब मंगलवार को केयरटेकर घर पहुंचा तो देखा कि कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है. इसके बाद केयरटेकर ने उनकी बेटी को फोन करके इस बारे में बताया. जब बेटी घर आई तो उन्होंने किसी तरह दरवाजा तोड़ दिया. जब वे लोग घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि दोनों पति-पत्नी एक ग्रिल से लटके हुए थे.

Related Articles

Back to top button