खेत में काम कर रहे मजदूर पर टूट कर गिरा बिजली का तार, दो बैल और मजदूर की दर्दनाक मौत…
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में खेत पर काम कर रहे एक मजदूर पर बिजली का तार अचानक गिर गया, इस हादसे में मजदूर के साथ दो बैलों की भी मौत हो गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई, सूचना पर शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना शुक्रवार की है प्राप्त जानकारी के अनुसार खजान नाम का युवक खेत पर काम कर रहा था।
शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है, शाहपुर थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, हादसे में दो बैलों की भी मौत हो गई है।
पुलिस यह पता लग रही है कि यह हादसा कैसे हुआ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। खजान नाम का युवक चिल्लारा गांव का रहने वाला था यह खेत प्रहलाद पाटिल का बताया जा रहा है।