बिहारराज्य

नालंदा में बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई

नालंदा : मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडी बीघा गांव का है। मृतक की पहचान पटना जिला के जानीपुर निवासी अखिलेश कुमार के (4) वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है। वह अपनी मां के साथ ननिहाल सुंडी बीघा गांव आया हुआ था। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि पवन कुमार अपने ननिहाल स्थित घर के पास सड़क के समीप खेल रहा था। इसी बीच बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे एकंगरसराय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के उपरांत परिजन आक्रोशित हो उठे और मुआवजे एवं कार्यवाही की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों छोर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बच्चा अपने माता-पिता के साथ तीज पर्व को लेकर ननिहाल आया था।

वहीं इस माले में एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि अमित उर्फ लाला, जिसका तानया वर्कशॉप है। रिपेयरिंग की गाड़ी का टेस्ट ड्राइव कर रहा था। इसी बीच बच्चा सड़क पार कर रहा था। जिसे धक्का मार दिया गया। इस हादसे में मासूम की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया था। जिन्हें समझा-बुझा कर जाम हटाया गया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button