लखनऊ। अनामिका, शिवानी गौतम और यूमन फरहत ने लखनऊ जनपदीय राइफल शूटिंग विद्यालयी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। बीएसएनवी इंटर कालेज के तत्वावधान में द रेंज टार्गेट शूटिंग एकेडमी, सिंह गन हाउस, लाटूश रोड पर हुई इस प्रतियोगिता में अंडर-17 गर्ल्स पीप साइड में लामार्ट की अनमता अव्वल रही।
अंडर-17 गर्ल्स के ओपन साइड में बीएसएनवी गर्ल्स की शिवानी गौतम विजेता रहीं। अंडर-14 गर्ल्स पीप साइड में सीएमएस की यूनम फरहत पहले व सीएमएस की ही सुहानी मिश्रा दूसरे स्थान पर रही। अंडर-19 ब्वायज में पीप साइड में लामार्ट के ताबिश अहमद पहले स्थान पर रहे। ओपन साइड में बाबू त्रिलोकी सिंह काॅलेज के अमन रावत पहले, नेशनल इंटर काॅलेज के नमन जायसवाल दूसरे व बीएसएनवी के अनुज यादव तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 ब्वायज में पीप साइड में लामार्ट कि राजवीर सरन पहले व अबुगर फरहत दूसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग के ओपन साइड में बाबू त्रिलोकी सिंह काॅलेज के हिमांशु पहले, नेशनल इंटर काॅलेज के विकास वर्मा दूसरे व जीआईसी निशातगंज कि गांधी सिंह चौहान तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 ब्वायज के पीप साइड में लामार्ट के सक्षम अग्रवाल पहले, सेंट फ्रांसिस के अणर्व श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे। गई। इससे पूर्व उद्घाटन जेएस सरना (अध्यक्ष, द रेंज टारगेट शूटिंग एकेडमी) ने किया। वहीं समापन समारोह में प्रदेश सरकार के न्याय व कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पुरस्कार वितरित किए।