राष्ट्रीय

आनंद महिंद्रा 1 साल के लिए बने तेलंगाना के यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन:

देहरादून ( विवेक ओझा ) : भारत के सफलतम बिजनेसमैन और एथिकल बिजनेस को तवज्जो देने वाले उद्यमी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष ( Mahindra and Mahindra group president) आनंद महिंद्रा को तेलंगाना के यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी ( Young India Skills University) का एक साल के लिए चेयरमैन बनाया गया है।

आनंद महिंद्रा का भारतीय खेल, प्रतिभा, आर्ट को सराहने और उसे बढ़ावा देने की मानसिकता से पूरा देश वाकिफ है। किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति हो यदि उसमें बड़ी क्षमता हो और वो संसाधनों की कमी से मात खा रहा हो और यदि ये बात आनंद महिंद्रा के संज्ञान में आ जाती है तो वो उसे मदद देने, आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हो जाते हैं। उनकी इन्ही खासियत के चलते तेलंगाना सरकार ने उन्हें इस पद का सबसे योग्य व्यक्ति पाया और हाल ही में राज्य में निर्मित इस विश्वविद्यालय का चेयरमैन नियुक्त कर दिया।

इससे पूर्व तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ( A Revanth Reddy) ने आनंद महिंद्रा से निवेदन किया था कि वो इस विश्वविद्यालय को अपना मार्गदर्शन दें जिससे स्किल गैप जैसी कमियों से निपटा जा सके।

यह कौशल विश्वविद्यालय तेलंगाना के कांडूकुर मंडल में मीरखानपेट में बनाया गया है और इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में बनाया गया है। यह युवाओं को ऐसा प्रशिक्षण देने का काम करेगा जिससे उन्हें दुनिया भर में काम मिल सके।

राज्य सरकार ने प्रमुख उद्योगपति और शिक्षाविद् श्रीनिवास सी. राजू को भी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का सदस्य नियुक्त किया है। उन्‍हें बोर्ड के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए नामित किया गया है।आधिकारिक घोषणा के अनुसार, ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। तेलंगाना ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी, तेलंगाना (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) अधिनियम, 2024 लागू किया है। यह अधिनियम 14 अगस्त को आधिकारिक रूप से लागू हो गया।

Related Articles

Back to top button