Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

आनंद प्रकाश का शतक, मेगा ट्रेंड्स विजयी

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच आनंद प्रकाश (नाबाद 100) के शतक से मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने श्रीपाल सिंह स्मारक द्वितीय बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी के लीग मैच में कूहू स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराया।  एनआर स्टेडियम पर कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन बनाए।
श्रीपाल सिंह क्रिकेट  
आदित्य पी.सिंह (51 रन, 47 गेंद, 5 चौके, दो छक्के), कृतुराज सिंह (47 रन, 52 गेंद, 8 चौके) व आनंद श्रीवास्तव (34) ने उम्दा पारियां खेली।  मेगा ट्रेंड्स से शिवम यादव ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 45 रन व एहतेशाम खान ने 7 ओवर में 41 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने आनंद प्रकाश (नाबाद 100 रन, 81 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) के शतक व फैज खान (56 रन, 53 गेंद, 10 चौके) के अर्धशतक से 28.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया।
A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button