Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स
आनंद प्रकाश का शतक, मेगा ट्रेंड्स विजयी


श्रीपाल सिंह क्रिकेट
आदित्य पी.सिंह (51 रन, 47 गेंद, 5 चौके, दो छक्के), कृतुराज सिंह (47 रन, 52 गेंद, 8 चौके) व आनंद श्रीवास्तव (34) ने उम्दा पारियां खेली। मेगा ट्रेंड्स से शिवम यादव ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 45 रन व एहतेशाम खान ने 7 ओवर में 41 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने आनंद प्रकाश (नाबाद 100 रन, 81 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) के शतक व फैज खान (56 रन, 53 गेंद, 10 चौके) के अर्धशतक से 28.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया।
A valid URL was not provided.