पिता चंकी पांडे के साथ NCB दफ्तर पहुंची अनन्या, पूछताछ शुरू
मुंबई: अनन्या पांडे NCB दफ्तर पहुंच गई हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से दोबारा पूछताछ शुरू हो गई है। अनन्या दूसरे दिन भी अपने पिता चंकी पांडे के साथ NCB दफ्तर पहुंची हैं उन्हें 11 बजे ही हाजिर होना था। लेकिन वह करीब 1:30 बजे घर से निकलीं और 2:20 बजे एक्सचेंज बिल्डिंग पहुंचीं। आर्यन के पास से मिले ड्रग्स चैट्स में अनन्या का नाम है।
एनसीबी ने गुरुवार को ऐक्ट्रेस को समन भेजा था। गुरुवार को अनन्या को सवा दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन इसके साथ ही उन्हें दोबारा एक्सचेंज बिल्डिंंग यानी एनसीबी के दफ्तर आने को कहा गया। अनन्या पांडे से महिला अधिकारियों की मौजूदगी में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पूछताछ की।
अनन्या पांडे करीब 1:30 बजे एनसीबी दफ्तर के लिए निकलीं। अनन्या से एनसीबी दफ्तर में आज यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे फिर से ही पूछताछ होनी थी। लेकिन वह करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से एनसीबी दफ्तर पहुंचीं। गुरुवार को दोपहर में एनसीबी की दो गाड़ियां अनन्या पांडे के घर पहुंची थीं और उन्हें समन थमाया था। इसके बाद करीब 3:45 बजे अनन्या पांडे और उनके पिता चंकी पांडे, मुंबई स्थित NCB दफ्तर, एक्सचेंज बिल्डिंग पहुंचे थे। अनन्या से एनसीबी ने उनका मोबाइल और लैपटॉप भी ले लिया है।
आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ है। यही कारण है कि NCB अनन्या पांडे से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को हुई पूछताछ में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अनन्या को आर्यन के साथ उनकी ड्रग्स को लेकर बातचीत वाले चैट भी दिखाए। बताया जाता है कि इस चैट में आर्यन अपनी दोस्त अनन्या से पूछते हैं कि ‘गांजा का जुगाड़’ हो सकता है? अनन्या इसके जवाब में लिखती हैं कि वह ‘अरेंज कर सकती’ हैं।
ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह ने कहा था कि इस मामले में अनन्या से अभी पूछताछ ही की जा रही है और उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। गुरुवार को हुई करीब सवा दो घंटे की पूछताछ में अनन्या से आर्यन संग दोस्ती, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट संग दोस्ती से लेकर पार्टियों में ड्रग्स और वॉट्सऐप चैट्स से संबंधित सवाल पूछे गए थे।