मध्य प्रदेश

MP के सीधी जिले में भालू के हमले में 3 की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में संजय गांधी टाइगर रिजर्व (Sanjay Gandhi Tiger Reserve) के पास एक गांव में भालू (Bear) के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। गुस्साए स्थानीय निवासियों ने भालू को घेर लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर बस्तुआ गांव के पास एक झाड़ी में तड़के हुई। सुबह के वक्त गांव के लोग भैंसें लेकर खुले मैदान चराने गए थे, इसी दौरान एक जंगली भालू झाड़ियों में पहुंचा और भैंस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने भैसों को बचाने की कोशिश की तो भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर कई अन्य ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों ने लाठी डंडे लेकर हल्ला करना शुरू किया तो भालू थोड़ा पीछे हटा।

लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो कई लोग बेसुध पड़े थे। वे भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी थे। भालू के हमले में दो भैंसें भी घायल हो गई हैं। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई। फोन पर संपर्क करने पर मारवास पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूपेश वैस ने कहा कि टाइगर रिजर्व के पास भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

इसके बाद लाठी और डंडों से लैस गुस्साए ग्रामीणों ने भालू को घेर लिया और उसे मार डाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारवास पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूपेश वैस ने हमले की जगह का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बब्बू यादव, दीनबंधु साहू और संतोष यादव के रूप में हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button