देश के सबसे बड़े मुफ्त मेडिकल कैंप के लिए अनिल कपूर ने किया डॉ. धर्मेंद्र कुमार का सम्मान

मुंबई (अनिल बेदाग) : स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण क्षण में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर ने जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन किरित भंसाली, उपाध्यक्ष शौनक पारीख और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर के साथ मिलकर डॉ. धर्मेंद्र कुमार को ₹75 लाख का चेक भेंट किया। यह कार्यक्रम बांद्रा (पश्चिम) स्थित जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ।
यह सम्मान आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को विश्व का सबसे बड़ा नि:शुल्क जनरल मेडिकल कैंप आयोजित करने के लिए प्रदान किया गया, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।चेक प्राप्त करते समय डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने जीजेईपीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जीजेईपीसी का यह सहयोग हमारे मिशन को और मज़बूती देता है। हमारा संकल्प है कि भारत में कोई भी व्यक्ति केवल संसाधनों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रह जाए।”
पिछले दो दशकों से डॉ. कुमार भारत भर में मुफ्त मेडिकल कैंप्स का आयोजन कर रहे हैं, जिनमें लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, पिछले चार वर्षों से बॉलीवुड वर्कर्स के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है।
संस्था ने अब तक हजारों व्हीलचेयर, मुफ्त रीडिंग ग्लासेज़ और करोड़ों रुपये की दवाएं देशभर के जरूरतमंद मरीजों को वितरित की हैं, जिससे यह संस्था देश की वंचित और उपेक्षित आबादी के लिए जीवनरेखा बन गई है।
डॉ. कुमार सरकार के साथ मिलकर “टीवी मुक्त भारत अभियान” (तपेदिक उन्मूलन अभियान) में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं जीजेईपीसी का यह सहयोग इस बात का प्रमाण है कि सामाजिक सरोकारों और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए देश की तस्वीर बदली जा सकती है। इस आयोजन में स्वास्थ्य, मनोरंजन और व्यापार क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया और देश की सेवा में एकजुट होकर योगदान देने के संकल्प को दोहराया।