पाकिस्तान गई अंजू को इस्लाम कबूल करने पर मिला बड़ा तोहफा, गिफ्ट में जमीन और चेक दिया गया
पेशावर: फेसबुक पर बने अपने दोस्त से शादी करने पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू को इस्लाम स्वीकार करने पर नकद राशि और जमीन उपहार के रूप में दी गयी है। अंजू (34) ने इस्लाम स्वीकार करने के बाद 25 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने दोस्त नसरुल्ला (29) से शादी कर ली थी। अंजू को अब फातिमा के नाम से जाना जाएगा।
दोनों के बीच 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहसिन खान अब्बासी ने शनिवार को अंजू और नसरुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की। मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को एक चेक सौंपा, जिसकी धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा अंजू को 2,722 वर्ग फुट जमीन के दस्तावेज भी दिए गए ताकि वह पाकिस्तान में आराम से रह सके।
मोहसिन खान अब्बासी ने कहा, ‘‘अंजू ने भारत से पाकिस्तान तक यात्रा की और अपना नया वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया। हम अपने धर्म में उसका स्वागत करने और उसकी शादी की बधाई देने के लिए यहां आए हैं।”