स्पोर्ट्स

अंकिता रैना ग्रैंडस्लैम में जगह बनने वाली तीसरी भारतीय प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल ड्रॉ में पहुंच गयी है और वो किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में आने वाली तीसरी भारतीय महिला टेनिस प्लेयर बन गयी है. अंकिता रैना ने रोमानिया की मिहेला बुजारनेकु के साथ जोड़ी बनायी है और उन्हें महिला युगल में सीधी एंट्री मिली है. अंकिता और मिहेला की पहले दौर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ओलिविया गाडेस्की और बेलिंडा वूलकॉक से टक्कर होगी.

इस बार साल के पहले ग्रैंडस्लैम में चार भारतीय खेलेंगे. सुमित नागल पुरुष एकल में और रोहन बोपन्ना और दिविज शरण युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगे. नागल का पहले दौर में लिथवानिया के रिकार्ड्स बेरेनकिस से आमना-सामना होगा.

बोपन्ना ने जापान के बेन मैकलाचलान के साथ जोड़ी बनायी है और वे पहले दौर में जी सुंग नाम और मिन कियु सोंग कोरियाई जोड़ी से भिड़ेगी. शरण और स्लोवाकिया के उनके जोड़ीदार इगोर जेलेनी पहले दौर में जर्मनी के यानिक हाफमैन और केविन क्रावित्ज से भिड़ेगी.

इससे पहले सिर्फ सानिया मिर्जा और निरुपमा वैद्यनाथन भारत की ओर से ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में आ सकी थी और सानिया के बाद अंकिता ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल में हिस्सा लेने वाली दूसरी भारतीय हैं. अंकिता महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सकी लेकिन उनके पास पहले दौर से पहले तक ‘लकी लूजर’ के तौर पर क्वालीफाई करना का अवसर रहेगा. वही निरुपमा सबसे पहले 1998 में आस्ट्रेलियाई ओपन के में ही मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी.

अंकिता ने बोला कि, ये ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रॉ है इसलिए ये एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं. कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद मैं यहां तक पहुंची हूं. सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से मैं यहां पहुंच पायी हूं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button