ठंड के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान
गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भयंकर सर्दी का सितम जारी है। इना ही नहीं पंजाब, हरियाणा और एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है जिसे देखते हुए गाजियाबाद में ठंड के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है। ये स्कूल शुक्रवार और शनिवार बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की छुट्टी करने के आदेश दिए हैं। आदेश का पालन कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने विद्यालयों को निर्देशित किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की 29 व 30 दिसंबर को छुट्टी रहेगी।
इससे पहले नोएडा और यूपी के स्कूलों में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।
बता दें कि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी घना कोहरा की चेतावनी जारी की है। वहीं, घने कोहरे के कारण यातायात काफी प्रभावित हो रहा है और दिल्ली-NCR में विजिबिलिटी 20-50 मीटर तक हो गई है।