पंजाब

आज होगा पंजाब के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ने का ऐलान! आ गई बड़ी Update

चंडीगढ़: पंजाब के स्कूल कल 8 जनवरी को खुलने जा रहे हैं, वहीं राज्य में ठंड का प्रकोप जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं, जिसके चलते स्कूली छात्रों को 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक छुट्टियां दी गई थीं। अब जब ठंड लगातार बढ़ रही है और सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब सरकार आज छुट्टियां बढ़ा सकती है।

गौरतलब है कि पंजाब के स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टियों की घोषणा की गई थी, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियां आगे बढ़ा दी गईं। पंजाब में शीतलहर चल रही है। इससे अभिभावक, शिक्षक और छात्र परेशानी में हैं और इसी परेशानी के चलते पंजाब सरकार और छुट्टियां बढ़ाने का बड़ा फैसला ले सकती है। यहां यह भी बता दें कि ठंड के मौसम को देखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।

हरियाणा में भी 8वीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टियां हैं। इसे देखते हुए पंजाब सरकार भी आज स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार छोटी कक्षाओं को भी छुट्टियां लेकर ऑनलाइन पढ़ाई करने का आदेश दे सकती है और बड़ी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल आने का आदेश जारी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button