राज्य

ममता सरकार का ऐलान : पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख रुपए और 1सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 12 लोगो की मौत हो गई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा एगरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख रुपए की सहायता राशिऔर परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। इसका नियुक्ति पत्र में साथ लेकर आई हूं। इसके साथ ही बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। शुक्रवार देर रात से जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान रवींद्र मैती और पिंकी मैती के रूप में हुई है।

विस्फोट के दिन (मंगलवार) नौ लोगों की मौत की सूचना मिली थी। मुख्य आरोपी और अवैध कारखाने के मालिक कृष्णापाड़ा बाग, जो घायलों में शामिल था, की शुक्रवार सुबह ओडिशा के कटक के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 10 हुई थी। अब, सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो अन्य घायलों और उपचाराधीन व्यक्तियों की मौत के साथ त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

Related Articles

Back to top button