बिहारराज्य

बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्यारोपियों की पहचान बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा

पटना : बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ के एक गांव में दो बच्चियों से दुष्कर्म और उसमे से एक बच्ची हत्या करने वाले अपराधी की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है।जानकारी देने वाले के नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।

इधर, बच्ची से दुष्कर्म व हत्या मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने लापरवाही पाए जाने पर फुलवारीशरीफ थाने में तैनात एएसआई नरेश प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फुलवारीशरीफ में गांव की दो बच्चियों के साथ हुई घटना से स्थानीय लोगों में खासा रोष है। गुरुवार को महिलाओं ने संदिग्ध लोगों के घरों और पुलिस टीम पर पथराव भी किया था।

इधर, इसे लेकर अब सियासत भी गर्म है। भाजपा ने अल्टीमेटम दे रखा है कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। सरकार की सहयोगी पार्टी भाकपा माले ने भी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button