मनोरंजन

अनूप जलोटा,उदित नारायण ,बाबुल सुप्रियो और अन्य गायक सम्राट डॉ. के.जे. येसुदास अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

मुंबई (अनिल बेदाग) : ‘पीपल्स आर्ट्स सेंटर’ के गोपकुमार पिल्लई ने मुंबई में एक ऐसे अवार्ड का आयोजन किया जिसका नाम “सम्राट डॉ. के.जे. येसुदास अचीवमेंट अवार्ड” था। यह अवार्ड जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में हुआ।

सम्राट डॉ. के.जे. येसुदास अचीवमेंट अवॉर्ड  में सात प्रमुख प्लेबैक सिंगर के अद्भुत योगदानों की प्रशंसा की गई। इसमें हेमलता, उदित नारायण, सुरेश वाडकर, अनूप जलोटा, शब्बीर कुमार, शैलेंद्र सिंह, और बाबुल सुप्रियो शामिल हैं।

मुंबई के संगीत प्रेमी येसुदास जी के यादगार हिंदी गानों का आनंद लेते नज़र आये जिनमे शामिल थे “गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा” (चितचोर, 1976), “सुरमई अंखियों में” (सदमा, 1983), “दिल के टुकड़े टुकड़े करके” (दादा, 1979) आदि।

भावनात्मक रेंडिशन के लिए येसुदास को माना जाता है, उन्हें पद्म विभूषण और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समेत अनगिनत पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

इस अवार्ड में एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए ट्रॉफी , एक नगद इनाम, और स्मारक सोवेनियर शामिल हैं, जो इन कलाकारों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की प्रोत्साहन और सराहना करने के लिए दिया गया। 

चार दशकों से लेगेसी के साथ, पीपुल्स आर्ट्स सेंटर कला में उत्कृष्टता की पहचान और प्रमोट करने में एक स्तंभ बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button