उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊस्वास्थ्य

कोरोना वायरस के विरुद्ध सुरक्षा चक्र की दिशा में एक और प्रयास


लखनऊ। विश्व स्तर पर व्याप्त कोरोना वायरस के प्रकोप ने जहाँ एक ओर सम्पूर्ण जन-मानस को भयभीत कर रखा है वहीं सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को भी अस्त व्यस्त कर दिया है एवं इस वाइरस के संक्रमण से सुरक्षा तथा मुक्त करने की दिशा में अपने दायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल अपने सतत एवं निरंतर प्रयासों के द्वारा अनेक गतिविधियों एवं कार्यकलापों को संचालित कर रहा है ।

जिसका उद्देश्य इस वायरस से बचाव तथा सम्मानित रेल यात्रियों तथा मानव जीवन की रक्षा करना है एवं इसी के अंतर्गत मंडलीय कार्यालय में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों को निर्धारित चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया के उपरांत ही प्रवेश का प्रावधान किया गया है साथ ही आगंतुको के आवागमन पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है, यदि किसी आगंतुक का प्रवेश अति आवश्यक है तो इस दशा में मंडल कार्यालय के गेट पर कार्यरत रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी से संपर्क करके अपने आने का कारण बताकर वैध अनुमति के उपरान्त ही उस आगंतुक को प्रवेश दिया जाएगा, मंडल रेल प्रबंधक,संजय त्रिपाठी ने समस्त कर्मचारियों से इस वायरस के विरुद्ध लडऩे का आवाहन करते हुए अपील की है कि इसके विरुद्ध जानकारी एवं जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए इस वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निरंतर अपने हाथों को साबुन तथा सेनेटाईजर से साफ करते रहें।

अपने कार्य स्थल पर स्वच्छता रखें, आपस में निर्धारित दूरी रखें, हाथ मिलाने से बचें ,अनावश्यक एकत्र न हो एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएँ तथा सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी को रोकें साथ ही अन्य आवश्यक व्यावहारिक दिशा-निर्देशों का पालन करें, मंडल द्वारा स्थापित व्यवस्थाओं एवं प्रयासों के अंतर्गत इस स्थिति से निपटने के लिए मंडल के सभी कार्यालयों को, समस्त खान-पान इकाइयों, बेस किचन, चिकित्सा इकाइयों एवं परिसरों में दरवाजों ,हैंडल,रेलिंग ,पानी के नल एवं प्रत्येक उस स्थान ,उपकरण एवं सामग्री को सेनेटाईज किया जा रहा है जो लोगों के सीधे संपर्क में रहती है एवं सामूहिक रूप से प्रयोग में लायी जाती है साथ ही ट्रेन के कोचों को भी भलीभांति सेनेटाईज किया जा रहा है एवं उचित माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं इस दिशा में भारतीय रेल द्वारा जारी समस्त निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है एवं इस व्यवस्था की समस्त शाखाधिकारियों द्वारा नियमित मानिटरिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button