राज्य

दिल्ली पुलिस में एक और बड़ा बदलाव, आर्थिक अपराध शाखा का क्राइम ब्रांच में हुआ विलय

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में पिछले कुछ दिनों कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों के दौरान जहां डीसीपी से लेकर स्पेशल कमिश्नर तक बदल दिए गए हैं, वहीं अब आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) का क्राइम ब्रांच में विलय कर दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

आदेश के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा के स्पेशल कमिश्नर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव अपराध शाखा की भी अगुवाई करेंगे। स्पेशल कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) प्रवीर रंजन का चंडीगढ़ के महानिदेशक के रूप में तबादला हो जाने के बाद से श्रीवास्तव ही अतिरिक्त प्रभार के तौर पर क्राइम ब्रांच का कामकाज संभाल रहे थे। मंगलवार को उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली पुलिस में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 40 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था, जिसमें 11 स्पेशल कमिश्नर और 28 डीसीपी और एडीसीपी शामिल थे। यह बदलाव रोहिणी अदालत में एक कक्ष के अंदर हुई गोलीबारी की घटना के एक दिन हुआ, जिसमें बदमाश जितेंद्र गोगी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button