रायबरेली में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 44
रायबरेली। जिले में 24 दिन बाद भी अभी कोरोना से राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने से यह संख्या बढ़कर अब 44 तक पहुंच गई है। हालांकि मंगलवार को मिला कोरोना संक्रिमत भी पहले से ही कृपालु नर्सिंग कॉलेज में संस्थागत क्वारन्टीन में था। नया केस मिलने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
ग़ौरतलब है कि रायबरेली में इसी महीने की चार तारीख़ को दो मरीज़ कोरोना पॉजिटिव पाए गदर थे, दोनों जामत से सम्बंध रखते थे। जिसके बाद करीब 288 लोगों को क्वारन्टीन करते हुए जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था। लेकिन 21 औऱ 22 अप्रैल को अचानक तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी और 43 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये। जिसके बाद शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर मुकेश मेश्राम, आईजी एसके भगत सहित तीन अधिकारियों को जिले में नोडल बनाकर भेजा और कोरोना को रोकने की अहम जिम्मेदारी दी है।
दरअसल 44 में 42 मरीज़ जमात से संबंधित है जो सहारनपुर, बस्ती और दिल्ली की मरकज़ से आये लोग है या उनके सीधे संपर्क में हैं। लगातार कोरोना संक्रिमत मिलने से एक बार फिर समस्या बढ़ गई है, इस बीच कुछ और जांच के लिये भेजे गये सैम्पल पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।