उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अखिलेश यादव का एक और चुनावी वादा, ‘सरकार बनी तो 5 साल तक गरीबों को मुफ्त घी..’

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि, सत्ता में आने पर गरीबों को पांच वर्ष के लिए मुफ्त राशन के साथ एक किलो ‘घी’ दिया जाएगा. अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा सरकार अपनी मुफ्त राशन योजना बंद करने वाली है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘जो गरीब मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं, उन्हें यह चुनाव तक मिलेगा. यह चुनाव के बाद नहीं मिलेगा. पहले इसे नवंबर तक दिया जाना था, किन्तु जब यूपी चुनाव का ऐलान किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे इसे मार्च तक देंगे.”

रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए, अखिलेश ने कहा कि राशन के लिए रकम दिल्ली के बजट में निर्धारित नहीं की गई है, क्योंकि वे जानते हैं कि चुनाव मार्च में ख़त्म होगा. उन्होंने कहा कि, ‘समाजवादियों ने पहले भी राशन दिया था. जब तक सपा की सरकार है, हम अपने गरीबों को फिर से मुफ्त राशन देंगे. इसके साथ ही हम एक साल में सरसों का तेल के साथ-साथ दो सिलेंडर भी देंगे. इसके साथ ही हमारे गरीबों का स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए एक किलो घी भी प्रदान किया जाएगा.’

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे राशन की गुणवत्ता खराब थी और नमक में कांच के कण पाए जाने की भी खबरें थीं. इस पर उन्होंने सवाल किया कि क्या नमक गुजरात से नहीं आ रहा है?

Related Articles

Back to top button