अन्तर्राष्ट्रीय

एक और भारतीय ने किया भारत का नाम रोशन, नैरिता चक्रवर्ती को ‘हिस्टॉरिक इंग्लैंड’ में कमिश्नर पद पर किया गया नियुक्त

लंदन: भारतीय मूल की वास्तुकार (Indian-origin architect) एवं डिजाइन (design)अधिवक्ता नैरिता चक्रवर्ती (Narita Chakraborty) को हिस्टॉरिक इंग्लैंड(Historic England) के प्रतिष्ठित आयुक्त पद (commissioner) पर नियुक्त किया गया है। हिस्टॉरिक इंग्लैंड देश के पर्यावरण और विरासत की देखरेख करने वाली सार्वजनिक संस्था है। दिल्ली में पली-बढ़ीं और ब्रिटेन जाने से पहले स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर से पढ़ाई करने वाली चक्रवर्ती के पास विरासत, वास्तुशिल्प और डिजाइन के क्षेत्र में 16 साल से अधिक का तजुर्बा है।

वह पहले से ही हिस्टॉरिक इंग्लैंड की सलाहकार समिति की सदस्य हैं और एक जुलाई से जून 2026 तक चार साल की अवधि के लिए संस्था की आयुक्त के रूप में अपनी नयी भूमिका की शुरुआत करेंगी। चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं वास्तव में अपने सहयोगियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे प्रेरित किया है और मेरा मार्गदर्शन किया है।’ अमेरिका में यूएसएड प्रमुख ने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे से की मुलाकात

उन्होंने कहा, ‘हम अत्यधिक चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों से भरपूर समय में जी रहे हैं और मैं एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में विरासत की भूमिका को प्रोत्साहित करने की उम्मीद कर रही हूं, जो हमारी सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देता है और कार्बन तटस्थ समाज में योगदान भी देता है।’ चक्रवर्ती के पास बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण, आवासीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का संचालन करते हुए ऐतिहासिक इमारतों का निरंतर उपयोग सुनिश्चित करने का लंबा अनुभव है।

Related Articles

Back to top button