राज्यराष्ट्रीय

एक और बैठक! संजय राउत बोले- बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की मीटिंग में उद्धव ठाकरे लेंगे हिस्सा

मुंबई: विपक्षी दलों की जल्द ही एक और बैठक होने जा रही है। यह बैठक बेंगलुरु में होगी। जिस पर संजय राउत ने एक बयान दिया है। उन्होंने इसमें हिस्सा लेने की बात कही है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक में मैं, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे हिस्सा लेंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक है।

बता दें, बेंगलुरु में होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में 24 दलों को आमंत्रित किया गया है। विपक्ष ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को भूलकर विपक्षी एकजुटता को विस्तार देने की रणनीति अपनाई है। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने को लेकर काफी अहम मानी जा रही है।

इसके पहले विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। जो कि विपक्षी दलों की वह पहली बैठक थी। इसकी अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने की थी। इस बैठक में 15 विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया था।

Related Articles

Back to top button