बिहारराज्य

बिहार में एक और मर्डर, कानून व्यवस्था की धज्जियां; वकील को दिनदहाड़े मारी गोली

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में कानून के रखवालों पर ही अब हमले शुरू हो गए हैं। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में रविवार को मलेरिया कार्यालय के पास वकील जितेंद्र मेहता को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। वह रोज़ की तरह चाय पीने निकले थे और लौटते समय उन्हें निशाना बनाया गया। घायल हालत में उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा और सुल्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं। एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया है, ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच हो सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। वकील जितेंद्र मेहता पेशे से वकालत करते थे और उनकी अपनी दुकान भी थी।

चाय पीने आए थे, लौटते वक्त बरसाईं गोलियां
पुलिस के अनुसार, वकील जितेंद्र मेहता रोज की तरह उसी इलाके में चाय पीने जाते थे। रविवार को भी वह मलेरिया कार्यालय के पास चाय पीने पहुंचे थे। लौटते वक्त अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। ASP परिचय कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत रास्ते में हो गई। हत्या की वजह क्या थी, ये अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी या रंजिश को भी जांच में शामिल किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम से खुलेगा रहस्य
सीनियर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी दी कि मृतक वकालत का अभ्यास कर रहे थे और साथ ही दुकान भी चलाते थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी गोलियां लगीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस पर रोशनी डाली जाएगी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हत्या के पीछे आपराधिक नेटवर्क या संपत्ति विवाद जैसी संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है। अब बिहार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button