टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ओडिशा के बालासोर में फिर रेल हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग

बालासोर: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में फिर रेल हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बालासोर जिले के रूपसा रेलवे स्टेशन (Rupsa railway station) पर मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फ़िलहाल कुछ समय से के लिए रेल सेवा प्रभावित हुई थी। स्थिति सामान्य बताई जा रही है। रेल सेवा बहाल कर दी गई है।

बता दें कि पिछले दिनों हुए बालासोर में रेल हादसे में अभी तक 82 शवों की पहचान नहीं हो सकी है। तीन ट्रेनों की टक्कर से करीब 278 लोगों की मौत हुई थी। एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। अभी भी कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल रेल सेवा घटना के 51 घंटे के बाद ही बहाल कर दी गई थी। अब यहां ट्रेनों की आवाजाही जारी है। बताया जा रहा है कि आज भी इस जगह से गुजरने वाली ट्रेनों की गति बहुत ही कम रखी गयी है। वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी यहां पैसेंजर जैसी स्थिति में चल रहीं हैं। हादसे के बाद पूरा रेलवे विभाग सतर्क है। इस हादसे की सीबीआई जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button