स्पोर्ट्स

एक और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर कोरोना संक्रमित, प्रैक्टिस मैच कैंसिल

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कई प्लेयर्स कोरोना की चपेट में आ चुके है. इस बीच इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी इस महामारी का साया बढ़ता जा रहा है. एक दिन पहले ही एक दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स के संक्रमित होने के बाद तीन प्लेयर्स आईसोलेट किए गए थे. इसके बाद 24 सदस्यीय टीम के दूसरे प्लेयर के कोरोना संक्रमित निकलने से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुक्रवार को होने वाला प्रैक्टिस मैच कैंसिल करने के कुछ ही देर बाद शनिवार को होने वाला अभ्यास मैच भी कैंसिल कर दिया.

इस बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अनुसार दूसरे कोरोना टेस्ट में एक और प्लेयर संक्रमित मिला है. सीएसए ने ये भी कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका दोहराना चाहता है कि डॉक्टर-मरीज की गोपनीयता की वजह से प्रभावित प्लेयर्स का नाम नहीं बताया जायेगा. बोर्ड के अनुसार दूसरे संक्रमित प्लेयर के रिजल्ट का पहले पॉजिटिव रिजल्ट से कोई संबंध नहीं है. हम पारदर्शिता के लिए टीम प्रबंधन और सीएसए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के संपर्क में हैं ताकि एक जिम्मेदारी भरी बेहतर योजना तैयार हो सके.

ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर कोरोना की चपेट में, तीन आइसोलेट

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button