सौरव गांगुली के शरीर में स्थापित होगा एक और स्टेन : अपोलो
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के हृदय में एक और स्टेन लगाया जाएगा। गुरुवार को अपोलो अस्पताल सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
एंजियोग्राम से स्पष्ट हो गया
उनके हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज खत्म नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से एक और स्टेन लगाए जाने की जरूरत है। इसके पहले गत दो जनवरी को जब उन्हें पहली बार हार्ड अटैक आया था तब डॉक्टरों ने उनके शरीर में पहला स्टेन लगाया था। बाद में 7 जनवरी को उन्हें स्वस्थ घोषित कर घर भेज दिया गया था लेकिन बुधवार को एक बार फिर सीने में दर्द के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बोले अधिकारी
48 वर्षीय क्रिकेटर Sourav Ganguly के शरीर में नई समस्याएं मिली हैं। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि उनके इलाज के लिए गठित डॉक्टरों की टीम डॉक्टर सप्तर्षी बसु, डॉक्टर सरोज मंडल और उनके पारिवारिक डॉक्टर आफताब खान स्टेन लगाने की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देंगे। देश के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे और दिशानिर्देश भी देंगे।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढें : कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नहीं डालता सूंघने की क्षमता पर कोई असर
- देशदुनियाकीताजातरीनसच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंorg के साथ।
- फेसबुकपरफॉलोंकरनेके लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपरपरफॉलोंकरनेके लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथहीदेशऔरप्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलकेलिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
[divider][/divider][divider][/divider]