ईरान में नहीं रुक रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन, अब बीच सड़क पर उतारी मौलवी की पगड़ी
तेहरान : ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन लगातार बढ़ने के साथ उग्र होते जा रहे हैं। इनसे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें सड़कों पर लोग सरकार और मौलवियों के खिलाफ नारे लगाते नजर आते हैं। वहीं अब लोग मौलवियों को निशाना बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मौलवी की पगड़ी उतारता दिख रहा है।
बता दें कि ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन 17 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद उग्र हो गए, अमिनी की मौत के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए, वहीं विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व लड़कियां कर रही हैं। लोगों में सरकार और मौलवियों के खिलाफ काफी गुस्सा है।
वहीं एक वायरल वीडियो में एक महिला सड़क पर चलते हुए एक मौलवी के पास जाती है और उसकी पगड़ी उतार फेंकती है। एक अन्य वीडियो में बस स्टॉप पर वहां से गुजरते युवक के द्वारा एक मौलवी की पगड़ी को फेंक दिया गया।
ईरान में पिछले एक माह से हिजाब के विरोध में जारी प्रदर्शन 30 से ज्यादा शहरों में फैल चुका है जबकि सरकार इन पर दबाव की नीति बना रही है। इससे पहले ईरान के शिक्षा मंत्री यूसुफ नूरी ने यहां तक कह दिया था कि हिजाब का विरोध करने वाली स्कूल या कॉलेज की छात्राएं मानसिक रूप से बीमार हैं। वहीं इन विरोध प्रदर्शन में अब तक सैकड़ों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं। इसमें कई 20 से कम उम्र की लड़कियां भी शामिल हैं।