मनोरंजन

द कपिल शर्मा शो के खास मेहमान होंगे अनु मलिक, साधना सरगम और अमित कुमार

मुंबई। द कपिल शर्मा शो के आगामी वीकेंड एपिसोड में गायक और संगीतकार अनु मलिक, गायक साधना सरगम और महान गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार विशेष अतिथि के रूप में नजर आने वाले हैं। इस अवसर पर जहां एक ओर वे उद्योग में अपनी अब तक की यात्रा की कुछ कहानियाँ साझा करेंगे, वहीं दर्शक उद्योग के इन प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाए गए कुछ गीतों को भी सुनेंगे।

शनिवार का एपिसोड अगर म्यूजिकल स्पेशल होने वाला है, तो रविवार बॉलीवुड नाइट होगा क्योंकि बंटी और बबली 2 की स्टार कास्ट स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में एंट्री करेगी। बंटी और बबली 2 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और नवोदित वरुण वी शर्मा द्वारा निर्देशित और लिखित है।

सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुवेर्दी और द फॉरगॉटन आर्मी की अभिनेत्री शरवरी वाघ, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं, अब विशेष अतिथि के रूप में दिखाई दे सकती हैं। हालांकि चैनल ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। द कपिल शर्मा शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

Related Articles

Back to top button