‘द केरल स्टोरी’ का विरोध करने वालों पर बरसे Anurag Kashyap
मुंबई : एक तरफ जहां फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है और तमिलनाडु में भी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस पृष्ठभूमि में बॉलीवुड के कुछ कलाकार फिल्म के समर्थन में आगे आए हैं। अब इस संबंध में निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह फैसला पश्चिम बंगाल में हिंसा को रोकने और वहां शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसके खिलाफ फिल्म के मेकर्स ने बैन हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में ट्वीट किया है।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, “आप फिल्म का समर्थन करें या न करें, प्रचार हो या न हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है।” साथ ही सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘अफवाह’ के समर्थन में अनुराग कश्यप ने कहा, “अगर आप प्रोपगंडा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो फिल्म ‘‘अफवाह’ देखें और जानें कि सोशल मीडिया का किस तरह से गलत इस्तेमाल होने से समाज में माहौल प्रदूषित होता है।”
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में दर्शाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करके आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में भर्ती किया गया। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने विवादों का तूफान खड़ा कर दिया है। इसे विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिलहाल इस फिल्म को दर्शकों का तूफानी रिस्पॉन्स मिल रहा है।