अनुराग श्रीवास्तव बने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
नयी दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
भारतीय विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने श्री रवीश कुमार का स्थान ग्रहण किया है जिन्हें ऑस्ट्रिया में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा, “भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के तौर पर प्रभार संभालकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।”
Honoured and privileged to take over as the Official Spokesperson of @MEAIndia. I look forward to working closely with all to fulfill my responsibilities in this new role. https://t.co/dhwoZM6D69
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 6, 2020
श्री श्रीवास्तव इससे पहले इथियोपिया में भारत के राजदूत के तौर पर पदस्थ थे और उन्होंने अफ्रीकी संघ में भी राजदूत का दायित्व संभाला था। वह जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन में काम कर चुके हैं जहां वह मानवाधिकारों, शरणार्थियों के मुद्दों और व्यापार नीति से संबंधित मामलों को देखते थे।
भारतीय विदेश सेवा के 1995 बैच के अधिकारी श्री रवीश कुमार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बनने के पहले जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में महावाणिज्य दूत के रूप में भी तैनात रहे।