
अनुराग सिंह शतरंज के बाजीगर, महेश सिंह टेबल टेनिस के विजेता
RSMT में स्वच्छता खेलोत्सव 2026′ का समापन
वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ‘स्वच्छता खेलोत्सव 2026’ के अंतर्गत तीसरे और समापन के दिन फैकल्टी के बीच शतरंज और टेबल टेनिस का मैच खेला गया। शतरंज के खेल में क्रमशः अनुराग सिंह, विजय पांडेय, बिमल राय प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस का खेल सीड टेबल टेनिस अकादमी के सहयोग से खेला गया जिसमें क्रमशः महेश प्रताप सिंह प्रथम, अनुराग सिंह द्वितीय, बृजेश यादव तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस जूनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव प्रभाकर एवं सौम्या सिंह द्वारा पूरे खेल नियमों से खिलाया गया।

संस्था के निदेशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने पुरस्कार वितरण किया और सभी को खेलों से अपने आपको जोड़ने के लिए कहते हुए समापन की घोषणा की। संयोजक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट अनुराग सिंह ने स्वच्छता खेलोत्सव का उद्देश्य बताते हुए सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों सहित सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक और शिक्षतेतर कर्मचारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।



