नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी जोरों पर है. इस बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “वर्ष 2025 चल रहा है, लेकिन मैं 2026 की बात करने आया हूं क्योंकि 2025 वित्तिय वर्ष है और शराब घोटाला 2026 करोड़ का है. दिल्ली में पाठशाला के बदले मधुशाला बनी, ये झाड़ू से दारू पर आए.”
बीजेपी सासंद ने कहा, “आपदा का जाना जरूरी है. उस पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी जेल गए. कोविड के समय सुविधाओं की कमी थी, जनता त्रस्त थी, आम आदमी पार्टी मस्त थी. क्योंकि उस समय शराब घोटाले का ताना-बाना बुना जा रहा था. शराब घोटाले के किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं. 2026 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई.”
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 सालों की ये यात्रा घोटालों पाप की है. ये स्वराज की बात करते थे, लेकिन स्वराज से शराब पर आए. इनके 8 मंत्री, 15 विधायक, 1 सांसद और यहां तक कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी जेल गए. हिंदुस्तान में आजादी के बाद कोई ऐसी सरकार नहीं होगी, जिसने इतने पाप किए होंगे, जितने AAP ने किए हैं.”
बीजेपी सासंद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा, “आखिर आम आदमी पार्टी का चेहरा कौन है. सीएम आतिशी खुद को सीएम नहीं मानती हैं. चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ते नहीं. आम आदमी पार्टी के पास एक इमानदार चेहरा भी नहीं है. दिल्ली की जनता ने इन्हें सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है.” बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, “दिल्ली की जनता अब डबल इंजन की सरकार चाहती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में यह सुनिश्चित होगा कि दिल्ली की जनता को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिले. इसके अलावा हम अपने संकल्प पत्र में किये वादे को 100 फीसदी लागू करेंगे.”