विराट के बोल्ड होते ही अनुष्का शर्मा के चेहरे की उड़ी हवाइयां, इस अनचाहे क्लब में टॉप पर पहुंचे कोहली
नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की रोमांचक टक्कर हुई। चेन्नई ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मैच में 8 रन से विजयी परचम फहराया। सीएसके ने 226/7 का स्कोर खड़ा किया और आरसीबी ने 218/8 जुटाए। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस मैच में खामोश रहा। वह 4 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्होंने तेज शुरुआत की थी मगर आकाश सिंह ने जल्द ही उनकी पारी का अंत कर दिया।
बतौर ओपनर उतरे कोहली ने आकाश द्वारा डाले गए पहले ओवर की पहली गेंद पर डबल लिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। उन्होंने कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिडविकेट की दिशा में बाउंडी के पार भेजा। वह तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं जुटा पाए। कोहली को चौथी गेंद लेग स्टंप लाइन में मिली, जिसके बाद उन्होंने स्टंप छोड़कर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गच्चा गए। बल्ले से लगकर गेंद पैड्स पर लगी और फिर स्टंप से जाकर टकरा गई।
कोहली जैसे ही बोल्ड हुए तो आरसीबी के फैंस उदास हो गए। स्टेडियम में मौजूद विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के चेहरे की भी हवाइयां उड़ गईं। अनुष्का के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि कोहली ने आईपीएल के 16वें सीजन में प्रभावी प्रदर्शन किया है। वह पांच मैचों में 220 रन बना चुके हैं। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं हैं। कोहली ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 82, लखनऊ के विरुद्ध 61 और दिल्ली के सामने 50 रन बनाए।
कोहली बोल्ड होने के बाद एक अनचाहे क्लब में टॉप पर पहुंच गए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। कोहली और धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में 38-38 बार बोल्ड आउट हो चुके हैं। उनके बाद लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं, जो 35 मर्तबा बोल्ड हुए।