पीएसएल फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लेडिएटर्स के अनवर अली कोरोना पॉजिटिव
स्पोर्ट्स डेस्क : पीएसएल फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लेडिएटर्स के तेज गेंदबाज अनवर अली कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं और अब वो बचे पीएसएल में खेलने के लिए अबु धाबी नहीं जाएंगे.
कराची में टीम होटल में पहुंचने से अली समेत सभी प्लेयर्स का टेस्ट हुआ था, जिसमें अली निगेटिव पाए गए थे और सोमवार को होटल में हुए टेस्ट में वो पॉजिटिव निकले.
वो अभी होटल में अलग मंजिल पर आईसोलेशन में है, जहां वो कम से कम दस दिनों तक रहेंगे और दो बार निगेटिव निकलने के बाद उन्हें होटल से बाहर जाने दिया जाएगा.
सभी छह फ्रेंचाइजियों के मेंबर बुधवार को दो चार्टर्ड उड़ानों से पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे. इसके लिए एक-एक उड़ान कराची और लाहौर से जाएगी.
पीसीबी ने अबु धाबी में तीन अलग-अलग बायो-बबल बनाये है. इनमे पहले प्लेयर्स, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों, होटल कर्मचारियों और पीसीबी अधिकारियों के लिए, दूसरा टीवी प्रोडक्शन क्रू और प्रमुख इवेंट मैनेजमेंट कर्मचारियों के लिए और तीसरा ग्राउंडस्टाफ के लिए है. वही अबु धाबी में बायो-बबल में एंट्री से पहले सभी प्लेयर्स अपने होटल के कमरों में सात दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहेंगे,
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos