
पटना : बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) तक में हंगामा मचा है। पिछले दिनों सीएम नीतीश ने एक मुस्लिम महिला (Muslim Women) के चेहरे से हिजाब (Hijab) हटा दिया था जिसे लेकर पाकिस्तान के कट्टरपंथी भड़के हुए हैं। पाकिस्तान में मौलाना से लेकर हुकमरान तक नीतीश कुमार की निंदा कर रहे हैं। नीतीश कुमार को पाकिस्तानी डॉन शहज़ाद भट्टी ने भी धमकी दी है।
दरअसल, 15 दिसंबर को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान एक महिला डॉक्टर हिजाब पहनकर आई तो नीतीश कुमार ने पूछा कि यह क्या है और उसे अपने हाथ से हटा दिया। सीएम नीतीश के इस कदम से भारत में सियासत गर्मा गई है तो उधर पाकिस्तान में भी हाहाकार मचा हुआ है। हिजाब मामले में शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी करके कहा है कि नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें वरना बाद में ये मत कहना की चेतावनी नहीं दी गई थी।
वीडियो में शहजाद भट्टी कहते दिख रहा है, ”अच्छा जी… सारे लोगों ने देखा होगा ये बिहार वाले ने क्या हरकत की है। मुसलमान… एक बेटी के साथ। बाद में ये तुम लोग कहते हो मेरे ऊपर चीज़ें लगाते हो कि शहज़ाद भट्टी ने ये कर दिया, शहज़ाद भट्टी ने वो कर दिया। इसको आप ख़ुद से कहें इसके पास टाइम है ये माफ़ी मांग ले इस बच्ची से… इस औरत से तो बेहतर है… फिर बाद में तुम लोगों ने मेरे ऊपर चीज़ें डालनी हैं कि ये कर दिया, वो कर दिया। पहले तुम लोग ये नहीं देखते हो कि तुम लोग मुसलमान बच्चियों को इतने अच्छे ओहदे पर… इतने बड़े ओहदे पर बंदा बैठा है और वो किसी मुसलमान बेटी के साथ ये हरकत करे कुछ दिनों में माफ़ी मंगवा लो इससे। जो भी इदारे हैं, सरकार है या कुछ भी है बाद में फिर गिला नहीं करना बाद में फिर चीख़ें नहीं मारनी हैं बाद में फिर ये नहीं कहना कि शहज़ाद भट्टी ये…शहज़ाद भट्टी वो।”
उधर, पाकिस्तानी डॉन की इस धमकी के बाद बिहार पुलिस एक्शन में हैं। डीजीपी ने डॉन शहज़ाद भट्टी के वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने पटना IG से वीडियो की जांच करने को कहा है। साइबर थाने में वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



