टेक्नोलॉजी

Apple ने लॉन्च किया नया ipad, मिलेगी 10.2 इंच की डिस्प्ले

एपल ने अपने इवेंट में एपल वॉच सीरीज 5 और आईफोन 11 सीरीज के साथ नया आईपैड भी लॉन्च किया है। एपल के नए iPad में 10.2 इंच की रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें एपल का A10 फ्यूजन प्रोसेसर मिलेगा। खास बात यह है एपल के नए आईपैड की बॉडी 100 फीसदी रिसाइकल एल्यूमिनियम की बनी है।

एपल iPad की भारत में कीमत

iPad 10.2 इंच की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है। इस कीमत में 32 जीबी स्टोरेज वाला Wi-Fi वेरियंट मिलेगा। वहीं Wi-Fi+Cellular वेरियंट की कीमत 40,900 रुपये है। भारत में इसकी बिक्री 30 सितंबर से होगी।

iPad 10.2 इंच की स्पेसिफिकेशन
एपल आईपैड 10.2 के फीचर्स के बारे में कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसमें 10.2 इंच की रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें ए10 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और LTE का सपोर्ट है। इसमें एपल पेंसिल का भी सपोर्ट मिलेगा। पेंसिल आपको अलग से खरीदना होगा जिसकी कीमत 8,500 रुपये है।

Related Articles

Back to top button