व्यापार

एप्पल कंपनी दे रही 34000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, एचडीएफसी ग्राहकों मिलेगा इतना कैशबैक

लखनऊ: आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बुकिंग चालू हो गई है। इन फोन की बुकिंग शुरू हो गई है। इन फोन की बुकिंग के लिए कस्टमर को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा। साथ ही, कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से भी इनकी इनकी बुकिंग की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग के बारे में कुछ नहीं बताया। एपल ने आईफोन 12 सीरीज की प्री-बुकिंग यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीना, जर्मनी और जापान में लॉन्चिंग के साथ शुरू कर दी थी।

आईफोन 12 और 12 प्रो की बुकिंग और ऑफर

एपल के ऑनलाइन स्टोर से आईफोन 12 सीरीज की प्री-बुकिंग करने ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी आईफोन 12 पर 22,000 रुपए तक और आईफोन 12 प्रो पर 34,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। यदि ग्राहक एपल के ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर से ये फोन खरीदता है तब उसे HDFC बैंक के कार्ड पर 6,000 रुपए तक कैशबैक और आसान EMI के ऑप्शन मिलेंगे। इस ऑफर के बाद आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 73,900 रुपए हो जाएगा। वहीं, आईफोन 12 प्रो पर 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत 1,14,900 रुपए हो जाएगी।

ये भी पढ़ें बाहुबली फेम प्रभास आज मना रहें हैं अपना 41वां जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका 18 साल का फिल्मी करियर

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button