व्यापार

ऐपल की तरफ से अपने सबसे सस्ते 5G फोन iPhone SE की कीमत में हुआ इजाफा

नई दिल्ली : Apple के थर्ड जनरेशन iPhone की कीमत बढ़ गई है। फोन को इस साल मार्च में 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। iPhone SE स्मार्टफोन तीन स्टोरेज 64GB, 128GB और 256GB में आता है। iPhone SE के 64 जीबी मॉडल की कीमत 43,900 रुपये है। वही iPhone SE के 128 जीबी मॉडल की कीमत 48,900 रुपये है। जबकि iPhone SE का 256 जीबी मॉडल 58,900 रुपये में आएगा।

कीमत बढ़ोतरी के बाद Apple iPhone SE के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 6000 रुपये बढ़कर 49,900 रुपये हो गई है। वही 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6000 रुपये बढ़कर 54,900 रुपये हो गई है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये हो गई है।

थर्ड जनरेशन Apple iPhone SE स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन iOS 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। हालांकि फोन को जल्द iOS 16 अपडेट दिया जाएगा। अगर डिस्पले की बात करें, तो iPhone SE में 4.7 इंच का रेटीना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 750×1,334 पिक्सल है। फोन में 625 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है। iPhone SE स्मार्टफोन को IP67 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। Apple iPhone SE (2022) के रियर में 12MP का सिंगल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है। फोन TouchID के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 7MP का कैमरा दिया गया है।

Apple iPhone SE (2022) स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा, जहां Apple iPhone SE (2022) मॉडल के 64GB वेरिएंट को 47,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 16,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही एसबीआई बैंक कार्ड पर 10 फीसद की छूट दी जा रही है। इसी तरह फोन का 128GB मॉडल 52,990 में आता है। जबकि 256GB मॉडल फिलहाल फ्लिपकार्ट पर आउट ऑफ द स्टॉक है।

Related Articles

Back to top button