जीवनशैलीस्वास्थ्य

गर्मियों में स्किन पर लगाएं तरबूज होंगे कई फायदे

नई दिल्ली : गर्मियां यानी तरबूज का मौसम। इस मौसम में इस फल को खाना शरीर को पानी से भर देता है और शरीर को हाइड्रेट रखता है। लेकिन, अगर हम कहें कि इसे चेहरे पर लगाने के भी यही फायदे हैं तो, क्या। जी हा, तरबूज को चेहरे पर लगाने के कई फायदे हैं। ये असल में एक क्लींजर की तरह काम करता है और स्किन पोर्स को अंदर से साफ करके हाइड्रेट करता है। इसके अलावा ये आपको गुलाबी गाल पाने में मदद करता है। इसके अलावा ये स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करने और स्किन व्हाइटनिंग में भी मददगार है। साथ ही तरबूज को लगाना त्वजा में कोलेजन बूस्ट करने के साथ झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। लेकिन, सवाल ये है कि तरबूज चेहरे पर लगाएंगे कैसे।

तरबूज को दरदरा करके पीस लें और इसका एक फेस मास्क तैयार कर लें। फिर इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करते हुए ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। ये असल में चेहरे की क्लीनजिंग में मदद करता है और इसे अंदर से मॉइस्चराइज करता है। इस तरह से स्किन के लिए फायदेमंद है।

यूं ही तरबूज को चेहरे पर रगड़ने से भी ये स्किन के लिए मसाज की तरह काम करता है। ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और आपको एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है। तो, तरबूज को थोड़ा सा काटकर निकाल लें और इस अपने चेहरे पर यूं ही रगड़ें। ये चेहरे में कोलेजन बूस्ट करने के साथ फाइन लाइन्स से बचाव में मदद करेगा।

तरबूज के छिलके का इस्तेमाल आप एक स्क्रब की तरह कर सकते हैं। ये आपके स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने और विटामिन सी की मदद से फाइन रेडिकल्स को कम करने में मददगार है। साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को अंदर से स्वस्थ रखने और एक ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है। तो, इन तमाम कारणों से आपको तरबूज चेहरे पर लगाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button