राज्यहरियाणा

रेवाड़ी जिले में 18.39 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण सदन को दी मंजूरी

रेवाड़ी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिले में निर्माण सदन के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इंजीनियर-इन-चीफ (ईआईसी) द्वारा प्रस्तावित परियोजना की अनुमानित लागत कुल 18.39 करोड़ रुपए है। बजट में निर्माण के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है, जिसमें भवन के हिस्से, नींव के प्रावधान, सुरक्षा उपाय और भू-निर्माण शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि व्यापक परियोजना न केवल एक अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन के निर्माण पर केंद्रित है, बल्कि इनकॉर्प भी है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्य को सरकारी मानदंडों के अनुसार पूरा किया जाएगा। जिसमें धन राशि को वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान स्वीकृत विभाग के बजट से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने और प्रशासनिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए निर्माण सदन परियोजना को समय पर पूरा किया जाएगा। जिससे रेवाड़ी क्षेत्र का विकास होगा।

Related Articles

Back to top button