अरबाज खान ने की दूसरी शादी, जमकर नाचे सलमान खान
देहरादून (गौरव ममगाईं)। कल रविवार का दिन बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी वाला रहा। सलमान के भाई अरबाज खान ने कल सुहेरा खान के साथ विवाह किया। यह अरबाज खान का दूसरा विवाह था। विवाह की रस्में निकाह के रूप में हुई।
अरबाज-सुहेरा खान के विवाह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है, जिसमें सलमान खान अपने भाई अरबाज खान की खुशी के इस मौके पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। समारोह में सिंगर हर्षदीप कौर ‘तेरे मस्त, मस्त दो नैन…’ और ‘जग घुमिया थारे जैसा न कोई…’ गाने गा रही हैं और सलमान खान अपने इस फेसम गानों पर थिरक रहे हैं। यह सबसे खास दृश्य रहा।
वहीं, दूसरा सबसे खास दृश्य था जब अरबाज खान अपने बेटे अरहान के साथ एक गाना गाते दिखाई दिये। इस पर सुहेरा खान ने भी पिता-बेटे की परफॉर्मेंस के लिए ताली बजायी। बता दें कि सुहेरा खान मेक-अप आर्टिस्ट हैं। यह समारोह सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हुआ। अरबाज की पहली शादी बॉलीवुड की प्रसिध्द अभिनेत्री मलाइका अरोरा के साथ हुई थी। कुछ वर्ष पहले उनका डिवोर्स हो गया था।