स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस में जारी तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारत की महिला तीरंदाज दीपिका ने फेज तीन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मैडल जीते.
दीपिका ने टूर्नामेंट में व्यक्तिगत, महिला डबल्स और मिक्स डबल्स में गोल्ड मैडल जीतकर हैट्रिक बनाई और इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते दीपिका दुनिया की नंबर वन तीरंदाज हो गयी है.
ये भी पढ़े : आर्चरी विश्व कप : भारतीय महिला रिकर्व टीम के नाम गोल्ड मैडल
दीपिका ने रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में रूस की एलेना ओसीपोवा को 6-0 से हारकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया. दीपिका ने पहला सेट 29-27 से और दूसरा सेट 29-28 से जीतकर 4-0 की बढ़त बनाई और तीसरे सेट में दीपिका ने 28-27 से जीत दर्ज की.
इसके बाद महिला टीम स्पर्धा का गोल्ड मैडल दीपिका की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेक्सिको की टीम को 5-1 से हराकर जीता. दीपिका का बेहतरीन प्रदर्शन आगे भी जारी रहा.
उन्होंने मिक्स डबल्स में पति अतानु दास के साथ मिलकर हॉलैंड की जोड़ी जेफ वान देन बर्ग और गेबी स्च्लोएसेर को मात देकर फिर से गोल्ड जीता.
इस बेहतरीन उपलब्धि पर दीपिका ने बोला कि, मैं ऐसा प्रदर्शन करके खुश हूं और इसको बरकरार रखना चाहती हूं. मैं इसमें और सुधार करना चाहती हूं कि क्योंकि आगे आने वाले टूर्नामेंट्स मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं जो सीख सकती हूं उसे जारी रखने की पूरी कोशिश करूंगी.