स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हार के साथ बाहर हो गयी. उन्हें व्यक्तिगत इवेंट में कोरिया की अन सान ने 6-0 से मात दी. इससे पहले दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व विजेता रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट ऑफ में हराया था.
अन सान ने पहला सेट 30-27 से जीता. दीपिका पहले शॉट में 7 अंक के साथ पीछे हो गई थीं. इस तरह से कोरिया को 2-0 की बढ़त ली. दूसरे सेट में दीपिका को 24-26 से हारी. इस तरह से अन सान ने 4-0 की बढ़त ली. अन सान ने तीसरा सेट 26-24 से जीतकर मैच 6-0 से अपने नाम किया. इससे पहले मिक्स्ड इवेंट में भी दीपिका को अंतिम-8 के मुकाबले में कोरिया की टीम से हारी थी.
दीपिका कुमारी ने ओलंपिक में आने से पहले विश्व कप में तीन गोल्ड जीते थे. ऐसे में यहां भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. वो यहां कुछ प्रदर्शन नहीं कर सकीं. ओलंपिक के इतिहास में तीरंदाजी में भारत को अभी तक मैडल नहीं मिला है. तीरंदाजी में अब पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में केवल अतनु दास की चुनौती बची है. वो शनिवार को राउंड-16 का मैच खेलने वाले है.
तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव राउंड-32 में ही हारकर बाहर हुए थे. टीम इवेंट में भी अतनु, तरुणदीप और प्रवीण की तिकड़ी क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारी थी. महिला वर्ग में दीपिका कुमारी ने क्वालिफाई किया था.