स्पोर्ट्स
तीरंदाज जयंत तालुकदार कोरोना की चपेट में, आईसीयू में हुए एडमिट
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की चपेट में कई प्लेयर आ चुके है. इसमें पूर्व ओलंपयिन और वर्ल्डकप के गोल्ड मैडल चैंपियन जयंत तालुकदार भी संक्रमित होने और ऑक्सीजन स्तर में कमी आने के बाद आईसीयू में एडमिट हुए है.
उनके पिता रंजन तालुकदार ने बोला कि उनका ऑक्सीजन स्तर 92 तक गिरना शुरू हो गया इसलिए उन्हें आईसीयू में भेजा गया. ऑक्सीजन मिलने के बाद वो अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन इसको हटाने के बाद ऑक्सीजन का स्तर फिर से गिर जाता है.
टाटा तीरंदाजी अकादमी से जुड़ा ये 35 साल का प्लेयर ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बनाने की वजह से एक महीने पहले अपने गृहनगर गया था. माना जा रहा है कि वो अपनी चिकित्सक वाइफ की वजह से पॉजिटिव हुए जो अब इस वायरस से उबर गयी हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos